मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के मधुबन को मिला नगर पंचायत का दर्जा, लोगों में खुशी का माहौल

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार ने पूर्वी चम्पारण जिले के मधुबन को बड़ा तोहफा दिया है. सूबे की नीतीश सरकार ने पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन को नगर पंचायत का दर्जा दे दिया है. बिहार सरकार के नगर विकास और आवास विभाग ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी करते हुए मधुबन को सूबे का 262वां नगर निकाय घोषित किया.

बता दें कि इसके साथ हीं बिहार में नगर पंचायतों की संख्या बढ़कर 155 हो गई है. नगर पंचायत बनने के बाद मधुबन का तेजी से विकास होगा. अब यहां के लोगों को पक्की सड़कें, स्ट्रीट लाइट, शुद्ध पेयजल, सफाई और कचरा प्रबंधन जैसी मूलभूत शहरी सुविधाएं भी मिलेंगी.
सूबे के अन्य शहरों की तर्ज पर होगा मधुबन का विकास : मंत्री
अधिसूचना जारी होते ही सूबे के नगर विकास और आवास मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि मधुबन का विकास अब अन्य शहरों की तर्ज पर होगा. उन्होंने इसे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया. विभागीय सचिव अभय कुमार सिंह की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक मधुबन नगर पंचायत में दो गांव मधुबन और विशुनपुरतारा शामिल किए गए हैं. इसका कुल क्षेत्रफल 552.94 हेक्टेयर है. अधिसूचना में बताया गया है कि यह इलाका उत्तर में बांकी टिकम, दक्षिण में कोइलहरा, पूरब में सरैया और पश्चिम में तालिमपुर से घिरा है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल जनसंख्या 16,391 है. राज्य सरकार का कहना है कि शहरीकरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे स्थानीय विकास को नई दिशा मिलेगी.
मधुबन नगर पंचायत का गठन ऐतिहासिक उपलब्धि : विधायक
मधुबन को नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर स्थानीय विधायक राणा रंधीर सिंह ने प्रसन्नता जताई है. अपने फेसबुक पेज पर उन्होंने लिखा कि यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि मधुबन प्रखंड के मधुबन पंचायत को नगर पंचायत के रूप में गठन कर दिया गया है.यह ऐतिहासिक उपलब्धि आप सभी के प्यार, समर्थन और सहयोग से संभव हो पाई है. आपकी अपेक्षाओं और विश्वास को सदैव मान देते हुए, मैं लगातार आपके सुखद और समृद्ध भविष्य के लिए संकल्पित हूं. हम सब मिलकर मधुबन को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).