Abhi Bharat

मोतिहारी : रघुनाथपुर में वज्रपात से मजदूर की मौत, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां के रघुनाथपुर पंचायत अन्तर्गत हरिहरपुर गांव में आज दोपहर में हुए वज्रपात के चपेट में आ जाने से एक मजदूर की मौत हो गई.

बताया जाता है कि आज दोपहर में आई आंधी तूफान के बीच खेत में काम कर रहा मजदूर एक पेड़ के नीचे छुप गया. इसी बीच बिजली गरजने के साथ ही वर्षा शुरू हो गई. इसी दौरान हुए वज्रपात से मजदूर की मौत हो गई. मृतक मजदूर की पहचान रघुनाथपुर पंचायत के हरिहरपुर गांव के स्वर्गीय राम प्रवेश राम के 28 वर्षीय पुत्र सुनील राम के रूप में हुई है. मृतक घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. मृतक अपने पीछे पत्नी, दो छोटे-छोटे बच्चों,विधवा मां, दो छोटे भाई और दो बहन को छोड़ गए हैं. इस घटना के बाद मृतक के घर में चीख पुकार मचा हुआ है.

वहीं कल्याणपुर के अंचलाधिकारी रंधीर प्रसाद,केसरिया पुलिस एवं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शिवजी कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने मजदूर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है. अंचलाधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाया जाएगा. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.