Abhi Bharat

मोतिहारी : पीआरएस से रंगदारी मांगने के मामले में केसरिया प्रखंड प्रमुख के पति गिरफ्तार

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के केसरिया प्रखंड की प्रमुख आलिया प्रवीण के पति नाज अहमद खान उर्फ पप्पू खान को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रमुख पति की गिरफ्तारी डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुर-खजुरिया चौक स्थित उपरी पुल के समीप से शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने नाटकीय ढंग से की.

मिली जानकारी के अनुसार, प्रमुख पति की गाड़ी को उपरी पुल के नीचे अचानक रोककर पुलिस टीम उन्हें अपने साथ डुमरियाघाट थाना ले गई. प्रमुख पति की गिरफ्तारी डुमरियाघाट के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने की. प्रमुख पति के विरुद्ध केसरिया प्रखंड के बीजधरी थाने में पश्चिमी सुंदरापुर पंचायत के रोजगार सेवक अरविंद कुमार सिन्हा ने रंगदारी मांगने को लेकर कांड संख्या 41/24 दर्ज कराया था. इस मामले में प्रखंड प्रमुख के पति वांटेड थे.

प्रखंड प्रमुख के पति की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पंचायत रोजगार सेवक से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को उक्त अभियुक्त की तलाश थी. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.