मोतिहारी : भीषण सड़क हादसे में पत्रकार घायल, माता-पिता व पत्नी की मौत
मोतिहारी में सोमवार की अहले सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में रक्सौल निवासी एक निजी चैनल के पत्रकार गणेश शंकर गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं मौके पर उनके माता-पिता एवं पत्नी की मौत हो गई. यह हृदयविदारक हादसा सोमवार की सुबह करीब चार बजे मोतिहारी शहर से सटे बैरिया देवी स्थान के समीप मोतिहारी-मुजफ्फरपुर हाइवे पर तेज रफ्तार कार के पुल के रेलिंग से टकरा जाने के कारण हुई. इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल पत्रकार की चिकित्सा शहर के एक निजी अस्पताल में की जा रही है.
मिल रही जानकारी के अनुसार रक्सौल निवासी पत्रकार गणेश शंकर अपने पिता श्रवण मस्कारा, अपनी मां प्रेमा मस्कारा एवं पत्नी अंजू मस्कारा के साथ चेन्नई जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने पटना जा रहे थे. इसी दौरान उनकी इनोवा कार अनियंत्रित होकर पुल के रेलिंग से टकरा गई.जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसा इतना भयानक हुआ कि कार के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से गंभीर रुप से जख्मी पत्रकार गणेश शंकर तथा चालक डब्बू को कार से बाहर निकाल कर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों का इलाज चल चल रहा है.
वहीं मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस हादसे की खबर मिलते ही रक्सौल स्थित मस्कारा परिवार में कोहराम मच गया. पत्रकार गणेश शंकर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
पत्रकार प्रेस परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष ने जताई संवेदना
पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में सोमवार की अहले सुबह हुई सड़क हादसे में निजी चैनल के पत्रकार गणेश शंकर के माता-पिता एवं पत्नी की हुई मौत पर पत्रकार प्रेस परिषद् की बिहार राज्य इकाई ने गहरा दुख व्यक्त किया है. पत्रकार प्रेस परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष मधुरेश प्रियदर्शी ने कहा कि इस सड़क हादसे से चंपारण और बिहार के सभी पत्रकार दुखी हैं. यह घटना बिहार के मीडिया जगत के लिए पीड़ादायक है. प्रदेश अध्यक्ष ने इस हादसे के मृतकों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए गंभीर रुप से घायल पत्रकार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. इस सड़क हादसे के मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करने वालों में पत्रकार प्रेस परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेश कुमार, प्रदेश महासचिव समीर सरकार, संगठन के जिला अध्यक्ष डीएन कुशवाहा, पत्रकार शशिकांत सिंह, रामबालक ठाकुर, सत्यदेव प्रसाद एवं नवीन कुमार सहित अन्य शामिल हैं. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.