Abhi Bharat

मोतिहारी : आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी का निधन, कर्मचारियों के बीच शोक की लहर

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के केसरिया प्रखंड बाल विकास परियोजना में कार्यरत महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी का शुक्रवार की रात निधन हो गया. शुक्रवार की देर रात अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने किरण कुमारी को चकिया के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

निधन के बाद किरण कुमारी का शव चकिया के फुलवरिया स्थित उनके गांव में लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी के असामयिक निधन से परिवारिक सदस्यों और आईसीडीएस कर्मियों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी.वे अपने पीछे एक पुत्र एवं तीन पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है. महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी अपने मधुर स्वभाव के कारण अपने विभाग में काफी लोकप्रिय थीं.

आंगनबाड़ी सेविका से पर्यवेक्षिका बनी थी किरण कुमारी

बता दें कि महिला पर्यवेक्षिका बनने से पहले किरण कुमारी वर्ष 1983 में जिले के पीपराकोठी प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविका के पद पर नियुक्त हुई और वर्ष 2012 में पर्यवेक्षिका बन कर मेहसी प्रखंड में अपना योगदान दिया. फिर कल्याणपुर प्रखंड में भी वे कार्यरत रही. जुलाई 2023 से वे केसरिया प्रखंड में कार्यरत थी. अपने कार्यकाल में पर्यवेक्षिका किरण कुमारी ने अपने मृदुभाषी व्यवहार के कारण सभी सेविकाओं के दिलों में अपना जगह बनाया और शायद इसी व्यवहार के कारण उनकी कमी सबों को खल रही है.

कर्तव्यनिष्ठ पर्यवेक्षिका थी किरण कुमारी : सीडीपीओ

बाल विकास परियोजना कार्यालय केसरिया में कार्यरत महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी के असामयिक निधन पर विभागीय पदाधिकारियों-कर्मचारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. केसरिया के परियोजना पदाधिकारी रघुवंश कुमार ने कहा कि महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी मृदुभाषी एवं कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी थी. उनकी कमी विभाग को हमेशा खलेगी.

सहकर्मियों ने व्यक्त की संवेदना

उनके निधन पर महिला पर्यवेक्षिका अंबालिका कुमारी, तान्या गुप्ता, प्रेमा वर्मा, उमा कुमारी, रागनी कुमारी, कुमारी सुशीला चौधरी, अनीता सिन्हा, बबिता देवी, प्रतिमा कुमारी, विकास परासर, श्वेता गौतम, राजकुमार, अनिल कुमार, सद्दाम हुसैन, अरविन्द कुमार, सौरभ राज, नीलेश कुमार, राकेश कुमार, अधिवक्ता तारकेश्वर कुमार श्रीवास्तव एवं दीपेन्द्र शर्मा आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक व्यक्त किया है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply