मोतिहारी : केसरिया में सेवानिवृत्त अपर समाहर्ता सह अंचलाधिकारी को दी गई विदाई
मोतिहारी में रविवार को अपर समाहर्ता सह केसरिया के अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा की सेवानिवृत्ति के बाद आयोजित विदाई समारोह में भावभीनी विदाई दी गई. इस अवसर पर केसरिया के बीडीओ मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय बीभीएस पैलेस में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
समारोह को संबोधित करते हुए जिले के अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकारी कर्मियों के लिए सेवानिवृत्ति एक सहज प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया से होकर सभी सरकारी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को गुजरना है. सेवानिवृत्त अंचलाधिकारी से उन्होंने शेष जीवन को विशेष बनाकर सामाजिक एवं अध्यात्मिक गतिविधियों में लगाने का आग्रह किया.
सेवानिवृत्त अपर समाहर्ता सह अंचलाधिकारी ने जताया आभार
सेवानिवृत्त अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों एवं केसरिया के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस दौरान केसरिया अंचल एवं प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने अंगवस्त्र एवं फुल माला से सेवानिवृत्त अपर समाहर्ता सह अंचलाधिकारी का स्वागत किया. इसके साथ ही आज सेवानिवृत्त हुए केसरिया के राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार को भी विदाई दी गई. विदाई समारोह को कल्याणपुर के सीओ सह केसरिया के प्रभारी अंचलाधिकारी विजय कुमार राय, केसरिया के सीआई विजय कुमार, समाजसेवी अभय कुमार सिंह, पत्रकार मधुरेश प्रियदर्शी एवं प्रदीप कुमार गिरि ने भी संबोधित किया. मौके पर केसरिया प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.