Abhi Bharat

मोतिहारी : यूपी पुलिस का फर्जी इंस्पेक्टर धराया, लोगों को दिखा रहा था वर्दी का धौंस

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को धमकाना और पैसा वसूलना एक युवक को भारी पड़ गया. नकली इंस्पेक्टर बने युवक को असली पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार फर्जी इंस्पेक्टर के पास से पुलिस ने नकली पिस्तौल, नकली गोली, दो मोबाइल और पुलिस की वर्दी भी बरामद की है. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ में जुटी है. गिरफ्तार युवक का नाम अखिलेश यादव बताया जा रहा है जो पड़ोसी राज्य यूपी के गाजीपुर जिला अन्तर्गत शेखपुरा गांव का रहने वाला है.

इस संदर्भ में पुछे जाने पर अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह यह सूचना मिली थी कि पुलिस वर्दी पहने एक व्यक्ति द्वारा लोगों को धमका कर धौंस दिखाया जा रहा है. सूचना का सत्यापन कराने के साथ ही पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दी गई. फिर, एक टीम बनाकर उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस टीम ने गोविंदगंज थाना क्षेत्र के मननपुर गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार युवक अपने आप को बता रहा था 2009 बैच का पुलिस अधिकारी

एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक वर्दी पहने हुआ था, जिस पर तीन स्टार वाला यूपी पुलिस का बैच लगा हुआ था. पुलिसिया जांच के दौरान वह फर्जी पुलिस अधिकारी निकला. गिरफ्तार फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बना युवक गोविंदगंज थाना क्षेत्र के मननपुर गांव में अपने एक फेसबुकिया दोस्त के घर आया था. लोगों को वर्दी का धौंस दिखाकर वह रुपया ठगने का काम कर रहा था. वह इस काम में दो-तीन दिन से लगा था. पुलिस टीम ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसने अपने आप को वर्ष 2009 बैच का पुलिस अधिकारी बताया. लेकिन, जांच के दौरान वह फर्जी निकला. फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी गोविंदगंज पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. समय रहते अगर उसकी गिरफ्तारी नहीं होती तो नकली पुलिस बना युवक आम जनता के बीच असली पुलिस की छवि को भारी नुकसान पहुंचा देता. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.