Abhi Bharat

मोतिहारी : 135 वीं जयंती पर याद किए गए डॉ अंबेदकर, भीम शक्ति संवाद का हुआ आयोजन

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || संपूर्ण चंपारण में सोमवार को बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेदकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई. जिला मुख्यालय मोतिहारी से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाके में भी लोगों ने जयंती पर बाबा साहेब को नमन किया. जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मोतिहारी के कचहरी चौक स्थित भारत रत्न, संविधान निर्माता, समाज सुधारक डॉ भीमराव अंबेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प व्यक्त किया.

बाबा साहेब को नमन करते जिलाधिकारी

उधर जिले के कल्याणपुर में आयोजित जयंती समारोह को स्थानीय विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने संबोधित किया. इस दौरान विधायक ने बहुजन समाज के लोगों से बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेदकर ने संविधान के रुप में जो देश को सौगात दिया है वह लोकतंत्र के लिए अति महत्वपूर्ण दास्तवेज है.

कांग्रेस ने किया भीम शक्ति संवाद का आयोजन

उधर,बाबा साहेब की 135वीं जयंती पर जिला कांग्रेस कमिटी पूर्वी चंपारण द्वारा गांधी आश्रम बंजरिया पंडाल में एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की शुरुआत कांग्रेसजनों द्वारा डॉ. अंबेदकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हुई. इस अवसर पर “भीम शक्ति संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ई शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय ने की. इस दौरान अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने डॉ अंबेदकर के विचारों और योगदान को याद करते हुए कहा कि आज का भारत, जिसे हम सामाजिक न्याय और समानता के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं, वह बाबा साहब के संघर्षों और विचारों की ही देन है. ई शशि भूषण राय ने जोर देकर कहा कि आज के युवाओं को अंबेदकरवाद को केवल जयंती तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि “भीम शक्ति संवाद” जैसे मंच समाज में चेतना और जागरूकता लाने का कार्य करते हैं, और इसे निरंतर जारी रखने की जरूरत है.मौके पर कार्यक्रम पर्यवेक्षक व बेतिया के पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी ने कहा कि बाबा साहेब ने न केवल संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि उन्होंने एक ऐसे समाज की परिकल्पना की जिसमें हर व्यक्ति को समान अधिकार मिले, चाहे वह किसी भी जाति,धर्म या वर्ग से हो. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और “जय भीम” के नारे के साथ हुआ.

मौके पर ये सभी नेता रहे उपस्थित

मौके पर विजय शंकर पांडेय, जगा राम शास्त्री, शैलेंद्र कुमार सिंह, ओसैदूर रहमान खान, डॉ० आशीष रंजन सिंह, डॉ० आदर्श आनंद, आबिद हुसैन, विनय कुमार सिंह, विजय कुमार जायसवाल, सत्येंद्र नाथ तिवारी, इकबाल जफर, पिंटू श्रीवास्तव, मुन्नी साहनी,जय चंद्र प्रसाद यादव, हरीकिशोर पटेल, सुमित्रा कुमारी यादव, बच्ची पांडेय, रंजन शर्मा, मुक्तिनाथ झा, नंदकिशोर चौबे, दिनेश कुमार जायसवाल, बिंदेश्वरी सिंह, रामप्रवेश तिवारी, मुमताज अहमद, अजहर हुसैन अंसारी, प्रमोद त्रिपाठी, संजय कुमार सिंह, संजय कुमार यादव, अरुण कुमार सिंह, संतोष कुमार, देवेश दत्त त्रिपाठी, राजेश्वर कुमार, मदन सिंह, मनीष तिवारी, अथल राम, ललन कुमार, शांतनु यादव, राजन यादव,अफरोज आलम, अजय कुमार श्रीवास्तव, अरुण प्रकाश पांडेय, अखिलेश्वर प्रसाद, हरि किशोर, हरेश्वर प्रसाद, संजय कुमार सत्यार्थी, पवन कुमार सिंह, डॉ परवेज आलम, नीयाज आलम, निर्मल मिश्रा, कौशल ठाकुर, मोतिउर्रहमान एवं अशोक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply