Abhi Bharat

मोतिहारी : डीएम-एसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए जरुरी निर्देश

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिला प्रशासन लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत की पूर्व तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के छठ घाटों पर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया.

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगर आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी के साथ मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बड़े छठ घाटों का भ्रमण कर वहां चल रही तैयारी का जायजा लिया गया. इस क्रम में बेली सराय छठ घाट, अटल उद्यान के समीप के छठ घाट, गायत्री मंदिर के छठ घाट, रोइंग क्लब के बगल में स्थित छठ घाट एवं अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किया गया.

वहीं जिलाधिकारी ने छठ घाटों की साफ सफाई शीघ्र पूरा करने, घाटों का रंग रोगन कराने, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने तथा पानी की गहराई को देखते हुए वहां पर पर्याप्त बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया. महापर्व छठ के अवसर पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से कायम रखने एवं विधि व्यवस्था नियंत्रित रखने को लेकर जरूरी तैयारी कर लेने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सदर अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.