Abhi Bharat

मोतिहारी : जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह का निधन

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह का मंगलवार को निधन हो गया. 67 वर्षीय श्री सिंह इधर कई महिने से गंभीर रुप से बीमार चल रहे थे. जिले के कोटवा प्रखंड अन्तर्गत बेतिया बसंत गांव के निवासी सुदर्शन प्रसाद सिंह अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री और नाती-पोता सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. हजारों लोगों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार मंगलवार की देर शाम पैतृक गांव बेतिया बसंत में किया गया.

दूसरी बार बने थे सहकारिता बैंक के जिलाध्यक्ष

सुदर्शन प्रसाद सिंह वर्ष 2023 में दूसरी बार दी मोतिहारी सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष बने थे. इससे पहले वे वर्ष 2012 में पहली बार बैंक के अध्यक्ष पद पर आसीन हुए थे. वे वर्तमान में जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष के साथ ही गोपी छपरा पैक्स के अध्यक्ष, कॉपरेटिव बैंक केसरिया शाखा के अध्यक्ष, भूमि विकास बैंक केसरिया शाखा के अध्यक्ष, कॉपरेटिव फेडरेशन पटना बिहार के निदेशक के अलावें बिस्कोमान के भी निदेशक रह चूके थे. जिले में सहकारिता के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर रहते थे.

मंत्री कृष्णनंदन पासवान एवं एमएलसी महेश्वर सिंह ने जताया शोक

जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह के निधन की खबर फैलते हीं पूर्वी चंपारण जिला सहित बिहार के सहकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई. बड़ी संख्या में सहकारिता से जुड़े लोग, पंचायती राज के प्रतिनिधि, विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं के अलावें गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान,जिले के एम एल सी महेश्वर सिंह एवं केसरिया-कल्याणपुर के पूर्व विधायक सचिन्द्र सिंह भी दिवंगत सहकारिता बैंक के अध्यक्ष के अंतिम दर्शन के लिए उनके पैतृक गांव बेतिया बसंत पहुंच कर उन्हें अपनी-अपनी श्रद्धांजलि दी. दिवंगत सुदर्शन प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए एम लसी महेश्वर सिंह ने कहा कि वे चंपारण में सहकारिता आंदोलन के मजबूत स्तंभ थे.उनके असामयिक निधन से चंपारण सहित पूरे बिहार में सहकारिता आंदोलन को गहरा धक्का लगा है. सूबे के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि उनके निधन से राजनीति के एक युग का अंत हो गया है. कल्याणपुर के विधायक मनोज कुमार यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सुदर्शन प्रसाद सिंह के निधन से उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है. विधायक ने कहा कि वे मेरे पिता तुल्य अभिभावक थे. उनसे हमेशा कुछ न कुछ सिखने को मिलता था. वहीं केसरिया-कल्याणपुर के पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सुदर्शन प्रसाद सिंह चंपारण में सहकारिता के प्रतीक थे. वे आजीवन पैक्सों को सुव्यवस्थित करने एवं किसानों को वाजिब लाभ दिलाने के लिए संघर्षरत रहे.

इन नेताओं ने भी किया शोक व्यक्त

जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह के निधन पर जिला परिषद् की अध्यक्ष ममता राय, ढाका-चिरैया के पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह, सुगौली के पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह, केसरिया के पूर्व विधायक मो ओबैदुल्लाह, पूर्व विधायक बब्लू देव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजेश कुमार, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ई शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, समाजसेवी आलोक शर्मा, जेपी सेनानी राय सुंदर देव शर्मा, कांग्रेस नेता प्रफुल्ल कुंवर, जदयू नेता मिथिलेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष क्रमश: कुमार केशवम सिंह, शंभू सिंह, विश्वनाथ ओझा, रामेश्वर महतो, संजय कुमार दूबे, प्रमोद कुमार सिंह, संजय किशोर तिवारी, जीतेन्द्र कुमार सिंह, श्रीनारायण यादव, योगेन्द्र सिंह, डॉ धीरज शर्मा, अमरेन्द्र कुमार सिंह एवं मुखिया अवधेश सिंह सहित अन्य लोगों ने गहरा शोक जताया है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.