Abhi Bharat

मोतिहारी : डायल 112 ने महज आठ मिनट में गुम बच्ची को परिजनों को किया सुपुर्द

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात के कड़े एक्शन का असर अब जिले में दिखने लगा है. जिले के कोटवा थाने में कार्यरत डायल 112 की टीम ने रविवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए महज आठ मिनट के अंदर अपने घर से गुम हुई अबोध बच्ची को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

हुआ यह कि कोटवा थाना क्षेत्र के दीपउ निवासी अजय प्रसाद यादव की तीन वर्षीया अबोध बच्ची रविवार को घर से अचानक गुम हो गई. परिजनों ने बच्ची के गुम होने की सूचना डायल 112 को दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को महज आठ मिनट में खोज कर सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया.

लोग कर रहे डायल 112 टीम की प्रशंसा

बच्ची की सकुशल बरामदगी के बाद कोटवा थाने के डायल 112 की टीम में कार्यरत दारोगा लक्ष्मण कुमार, महिला सिपाही प्रिया कुमारी, होमगार्ड के जवान अमरेश ठाकुर एवं चालक सुभाष कुमार यादव के कार्यशैली की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं. उधर, पकड़ीदयाल थाने की 112 की टीम ने गुम हुए दो बच्चों को महज दस मिनट में खोज कर परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया.

यहां बता दें कि जिले के एसपी ने बीते दिनों केसरिया के पुलिस इंस्पेक्टर मुनीर आलम के औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गायब डायल 112 के पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply