Abhi Bharat

मोतिहारी : संस्कार व संस्कृति केसरिया की पहचान, केसरिया महोत्सव में बोले विधायक मनोज कुमार यादव

मोतिहारी में केसरिया बिहार और देश के ऐतिहासिक महत्व का स्थल है. विश्व प्रसिद्ध केसरिया बौद्ध स्तूप से देश के साथ ही दुनिया भर में हम सभी की पहचान है. उक्त बातें तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव के अंतिम दिन के सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कल्याणपुर के विधायक व राजद जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने कही.

इससे पहले उन्होंने स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा एवं बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह की मौजूदगी में महोत्सव के सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया. इस दौरान अपने संबोधन में विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि केसरिया और इस महोत्सव का इतिहास बहुत पुराना है. उन्होंने कहा कि केसरिया का विधायक रहते हुए मेरे पिताजी स्वर्गीय पूर्व विधायक यमुना यादव ने बौद्ध स्तूप की खुदाई एवं महोत्सव के आयोजन में बड़ी भूमिका निभाई थी. उनके ही प्रयास से पहली बार केसरिया महोत्सव में तत्कालीन राज्यपाल एआर किदवई का भी केसरिया आगमन हुआ था.

केसरिया महोत्सव के संस्थापकों को याद करते हुए विधायक ने कहा कि संस्कार एवं संस्कृति की जो नींव हमारे पूर्वजों ने अस्सी के दशक में रखी थी उसे हम आज केसरिया महोत्सव एवं विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्तूप के रूप में देख रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से कल्याणपुर के विधायक मनोज कुमार यादव एवं पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह का स्वागत चकिया के एसडीएम शंभू शरण पांडेय ने अंगवस्त्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर किया. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.