Abhi Bharat

मोतिहारी : अपराध की योजना हुई नाकाम, विदेशी पिस्टल और चरस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले की पुलिस ने अपराध की योजना को विफल करते हुए विदेशी पिस्टल एवं चरस के साथ तीन अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया है.

दरअसल जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को यह गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के राजा बाजार स्थित पश्चिम गोपालपुर मोहल्ला में शिव मंदिर के समीप हर्षित कुमार श्रीवास्तव के मकान में हथियार से लैस कुछेक अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में से सहायक पुलिस अधीक्षक सदर 1 शिखर चौधरी के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर हर्षित कुमार श्रीवास्तव, मो मुसारिब खान एवं रोहित कुमार नामक तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया.

ऑटोमैटिक विदेशी पिस्टल, कारतूस, चरस, बाइक, मोबाइल, चाकू एवं एटीएम बरामद

इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक ऑटोमैटिक विदेशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, 1 किलो 100 ग्राम चरस जैसा पदार्थ, चार मोबाइल सेट, दो चाकू, दो बाइक एवं तीन एटीएम बरामद किया गया है. गिरफ्तार तीनों अपराधी मोतिहारी शहर के रहने वाले हैं. इस संदर्भ में पुछे जाने पर सहायक पुलिस अधीक्षक सदर 1 शिखर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी हर्षित कुमार श्रीवास्तव का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध नगर थाने में पूर्व से शस्त्र अधिनियम एवं मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत अलग-अलग दो मामले दर्ज हैं.

नगर थानाध्यक्ष सहित कई अन्य थे छापेमारी में शामिल

छापेमारी दल का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक सदर 1 शिखर चौधरी कर रहे थे जबकि छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर, जिला आसूचना इकाई के दारोगा क्रमशः अनुज कुमार पाण्डेय व अमित कुमार सिंह, दारोगा आनंद कुमार, पीएसआई मिंटू कुमार एवं जिला बल के जवान शामिल थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply