मोतिहारी : अपराध की योजना विफल, रिवॉल्वर संग अपराधी धराया
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध की योजना को विफल कर दिया. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से हथियार सहित एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. पिपरा थाने की पुलिस को यह सफलता चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मिली है.
बताया जाता है कि पिपरा पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि आर्म्स एक्ट के मामले में नामजद चुन्नू सहनी चिंतामनपुर गांव में अपने साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. इसी सूचना पर चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसके अन्य सहयोगी मौके से फरार हो गये. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी रिवॉल्वर एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.
वहीं एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चुन्नू सहनी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध जिले के पिपरा कोठी थाने में एक हत्याकांड को लेकर पहले से प्राथमिकी दर्ज है. छापेमारी दल में एसडीपीओ के साथ पिपरा के थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पीएसआई धर्मवीर चौधरी, पीएसआई सुधीर कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).