मोतिहारी : पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर सिंह के निधन पर संवेदनाओं का दौर जारी
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजकिशोर सिंह के निधन पर संवेदनाओं का दौर जारी है. गुरुवार को जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित उनके आवास पर पहुंच कर हजारों लोगों ने पूर्व मंत्री का अंतिम दर्शन किया.
बता दें कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह, मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार, उप मेयर डॉ लालाबाबू प्रसाद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय, जेपी सेनानी राय सुंदर देव शर्मा, जिला सहकारिता बैंक के उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह एवं गांधीवादी विचारक सह मुखिया विनय कुमार सहित अनेक नेताओं, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर पर फूल-माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनका अंतिम दर्शन किया.
चंपारण में सहकारिता के मजबूत स्तंभ थे ब्रजकिशोर बाबू
बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, गांधी संग्रहालय मोतिहारी के सचिव, जिला सहकारिता बैंक के पूर्व अध्यक्ष, मधुबन के पूर्व विधायक व बिहार विधान परिषद् के सदस्य रहे वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता ब्रजकिशोर सिंह के निधन पर पूर्वी चंपारण जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह ने गहरा शोक जताया है. शुक्रवार को एक शोक संदेश जारी कर उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर सिंह के निधन से चंपारण और बिहार के सहकारिता आंदोलन को गहरा धक्का लगा है. सुदर्शन प्रसाद सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर सिंह सहकारिता की मजबूती एवं गांधीवादी विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए जीवन के अंतिम क्षण तक प्रयास करते रहे.उधर, मोतिहारी स्थित जिला सहकारिता बैंक में गुरुवार को एक शोक सभा का आयोजन कर पूर्व मंत्री व बैंक के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय ब्रजकिशोर सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. सहकारिता बैंक के उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पूर्व मंत्री के तैल्य चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद बैंक से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर अपने पूर्व अध्यक्ष को श्रद्धांजलि दी. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.