Abhi Bharat

मोतिहारी : 10 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकी बलवीर सिंह गिरफ्तार, एनआई को मिली बड़ी कामयाबी

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने रविवार को मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र में छापा मारकर वांछित खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह गलवड्डी उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आतंकी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. बलबीर सिंह पर 10 लाख का इनाम एनआईए ने पूर्व में घोषित किया था.

बलबीर सिंह के खिलाफ कई मामले हैं दर्ज

बलबीर सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 121, 121-ए और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 17, 18, 18-बी और 38 के तहत मामला दर्ज है. कश्मीर सिंह गलवड्डी उर्फ बलबीर सिंह पंजाब के लुधियाना का मूल निवासी है. उस पर खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और द इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के जरिए देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए रची गई साजिश से संबंधित मामला दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद एनआईए की टीम ने उसे सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया, जिसके बाद उससे गहन पूछताछ की जा रही है. मोतिहारी से एनआईए की टीम उसे दिल्ली लेकर जाएगी. क्योंकि बलबीर सिंह के खिलाफ दिल्ली में ही कई मामले दर्ज हैं.

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने की खालिस्तानी आतंकी के गिरफ्तारी की पुष्टि

इस संदर्भ में पुछे जाने पर पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मोतिहारी नगर थाना एवं एनआईए की संयुक्त छापेमारी में 10 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकवादी बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. यहां बता दें कि भारत के लिए पाकिस्तानी और खालिस्तानी आतंकवादी सिर दर्द बने हुए हैं. इनसे देश की आंतरिक सुरक्षा और अखंडता का खतरा हमेशा बना रहता है, ये लोग देश के खिलाफ साजिश में रचने में संलिप्त रहते हैं, जिसे लेकर एनआईए की टीम भी इनके खिलाफ लगातार एक्शन में जुटी रहती है. 10 लाख के इनामी इस खालिस्तानी आतंकवादी की गिरफ्तारी मोतिहारी पुलिस और एनआईए की टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply