बड़ा हादसा : जयपुर में मोतिहारी के एक ही परिवार के सभी सदस्य जिंदा जले, मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल
मोतिहारी || राजस्थान की राजधानी जयपुर में बृहस्पतिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जयपुर में हुए इस बड़े हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गई. मरने वालों में युवा दंपत्ति व उसके तीन बच्चे शामिल हैं. ये सभी लोग बिहार के मोतिहारी के रहने वाले थे.
आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया एलपीजी सिलेंडर से गैस का रिसाव बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार घटना बृहस्पतिवार की सुबह उस समय हुई जब राजेश यादव सिलेंडर बदल रहा था.उसी दौरान आग एकाएक फैल गया और पूरे कमरे को अपने चपेट में ले लिया.
गैस रिसाव के कारण लगी आग
स्थानीय थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी और अचानक आग भभक उठी. उन्होंने बताया कि किराए के कमरे में राजेश यादव (25), उनकी पत्नी रूबी (24), उनकी बेटियां ईशु (7) व खुशमनी (4) और बेटा दिलखुश (2) मौजूद थे और उनमें से कोई भी बाहर नहीं निकल सका. आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया और सभी लोग जिंदा जल गए. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मकान में 17-18 कमरे हैं. इनमें से एक कमरे में राजेश का परिवार पिछले चार महीने से रह रहा था.यह परिवार मूल रूप से मोतिहारी, बिहार का रहने वाला था. उन्होंने बताया कि घटना में किसी अन्य कमरे को नुकसान नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि राजेश एक फैक्ट्री में काम करता था. उसने सुबह अपना सिलेंडर भरवाया था और उसे बदल रहा था तभी यह हादसा हुआ. पुलिस ने कहा कि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और शवों को अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने हादसे पर जताई संवेदना
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से पांच नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है. परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.” (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.