मोतिहारी : ड्यूटी के दौरान आराम फरमा रहे डायल 112 के सभी पुलिसकर्मी निलंबित
मोतिहारी/ पूर्वी चंपारण || सावधान ! अगर आप पूर्वी चंपारण जिले के पुलिस विभाग में कार्यरत हैं तो अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहिए अन्यथा आपको विभागीय कार्रवाई का दंश झेलना पड़ेगा. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि पूर्वी चंपारण जिले में पदस्थापित एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा ड्यूटी में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला जिले के केसरिया थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां रात्रि गश्ती के बदले डायल 112 की गाड़ी को खड़ी कर चैन की नींद लें रहे पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसपी श्री प्रभात ने इस मामले में चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह से 24 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन देने को कहा है.
सर्किल इंस्पेक्टर की जांच में गायब मिले थे सभी पुलिसकर्मी
जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात को यह सूचना मिली थी केसरिया थाना की डायल 112 की दो गश्ती गाड़ी रात्रि करीब 12 बजे मुखिया चंद्रशेखर सिंह के केसरिया स्थित आवास पर खड़ी है. त्वरित एक्शन लेते हुए एसपी ने स्थानीय सर्किल इंस्पेक्टर मुनीर आलम को ड्यूटी जांच करने का आदेश दिया. एसपी द्वारा बताए लोकेशन पर जब पुलिस इंस्पेक्टर मुनीर आलम पहुंचे तो औचक निरीक्षण में उन्होंने पाया कि डायल 112 की दोनों गाड़ी को लगाकर चालक, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवान गायब हैं.
पुलिस इंस्पेक्टर के रिपोर्ट पर एसपी ने डायल 112 की ड्यूटी पर तैनात ड्राइवर व सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. उधर, एसपी के निर्देश पर चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने शनिवार को केसरिया पहुंच कर मामले की जांच की. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए वे जिला पुलिस कप्तान को अपना जांच प्रतिवेदन देंगे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.