Abhi Bharat

मोतिहारी : लखौरा में करोड़ों के मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर धराया

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले की पुलिस ने रविवार को मादक पदार्थों की तस्करी की एक बड़ी योजना को विफल कर दिया. जिले के लखौरा थाना क्षेत्र से पुलिस टीम ने रविवार को 11.2 किलोग्राम ब्राउन शुगर और 6.10 किलोग्राम चरस सहित बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया है. पुलिस द्वारा बरामद किए गये मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.

इस संदर्भ में पुछे जाने पर पूर्वी चंपारण के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पड़ोसी देश नेपाल के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी कर बिहार में लाया जा रहा है. इसी सूचना का सत्यापन करते हुए सदर-2 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेश पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर लखौरा थाना क्षेत्र के छोटा पकड़ी गांव में छापेमारी की गई और एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर का नाम भोला राय बताया जा रहा है.

पड़ोसी देश नेपाल के रास्ते होती है मादक पदार्थों की तस्करी

जिला पुलिस कप्तान के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर भोला राय के घर से 11.2 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 6.10 किलोग्राम चरस और 2.140 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिसिया पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर भोला राय ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी पड़ोसी देश नेपाल से की जाती है और इसकी आपूर्ति बिहार और दूसरे राज्यों के इलाकों में की जाती है.

गिरफ्तार तस्कर के मुताबिक, वह कई महीनों से इस धंधे में शामिल था. उसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी में जुटी है. छापेमारी दल में एसडीपीओ जितेश पांडेय के साथ मुफ्फसिल इंस्पेक्टर अरसद रजा, लखौरा के थानाध्यक्ष पंकज कुमार, अपर थानाध्यक्ष अंकित कुमार, पुअनि विजय कुमार, पीएसआई सना कौशर एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply