Abhi Bharat

मोतिहारी : पुलिस अभिरक्षा से फरार मुखिया पति की गिरफ्तारी को लेकर 15 हजार का इनाम घोषित

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के मुफस्सिल थाना से फरार सुगौली के उत्तरी मानसिंघा पंचायत के मुखिया पति नईम खां की गिरफ्तारी को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने 15 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है. एसपी ने कहा कि तुरंत सरेंडर नहीं करने पर मुखिया पति के घर की कुर्की की जाएगी.

एसपी ने बताया कि मुखिया पति को भगाने में सहयोग करने वाले उनके चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बता दें कि शनिवार की शाम मुफस्सिल थाना में पुलिस अभिरक्षा से शौच का बहाना बनाकर मुखिया पति नईम खां फरार हो गया था.

सुगौली के छपवा चौक से हुई थी मुखिया पति की गिरफ्तारी

डीआईयू ने सुगौली थाना के छपवा चौक से उक्त मुखिया पति को गिरफ्तार कर मुफस्सिल थाना के हवाले किया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी ने अभिरक्षा में लगे एसआई रत्नेश्वर सिंह और एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया पति को भगाने में सहयोग करने वाले उनके चालक को गाड़ी सहित हिरासत में लेकर उसे जेल भेज दिया है. फरार मुखिया पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.