मोतिहारी : ट्रेन के आगे कूदी युवती, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर लोको पायलट ने बचाई जान
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चकिया रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास रेल लाइन पर एक लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. बापूधाम मोतीहारी रेलवे स्टेशन से पटना के लिए जा रही पाटलिपुत्रा मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर लड़की ने आत्महत्या का भरपूर प्रयास किया.
हालांकि ट्रेन के लोको पायलट की नजर उस पर पड़ी तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. जिसके बाद भी लड़की ने रेलवे ट्रैक पर ही सोयी रही. इसी बीच किसी ने उसका विडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि अभी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि ट्रेन के इंजन के आगे लड़की सोयी है और वहां कुछ स्थानीय लोग उसे ट्रैक से हटाने का प्रयास कर रहे हैं. जबकि लकड़ी ट्रैक से हटने के लिए तैयार नहीं थी. तभी वहां मौजूद लोगों ने आसपास के महिलाओं से मदद मांगी और लड़की को वहां से हटाया, फिर जाकर ट्रेन आगे बढ़ी.
यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के चकिया रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास की है. पुलिस लड़की को अपने कब्जे में लेकर पुछताछ कर रही है कि आखिर उसने ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया. वायरल वीडियो को लोग बड़े हीं चाव से देख रहे हैं और लड़की की जान बचाने वाले लोको पायलट को धन्यवाद दे रहे हैं. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.