Abhi Bharat

मोतिहारी : बालिका गृह से भाग निकली 09 लड़कियां, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के छतौनी थाना क्षेत्र में संचालित बालिका गृह से नौ लड़कियां भाग गई है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भाग निकली लड़कियों में से दो को बरामद कर लिया. एक साथ नौ लड़कियों के भाग जाने पर बालिक गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर भी लोग प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं. बालिका गृह से लड़कियों के भाग जाने की जानकारी मिलते ही जिले के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने छतौनी थाना को आवश्यक निर्देश देते हुए लड़कियों को बरामद करने का निर्देश दिया.

एसपी का निर्देश मिलते ही छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लड़कियों को बरामद कर लिया, वहीं अन्य सात लड़कियों की बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

दो लड़कियां बरामद, शेष की तलाश जारी

बालिका गृह से नौ लड़कियों के भाग जाने के संदर्भ में पुछे जाने पर छतौनी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर लड़कियों की तलाश शुरु की गई. एएसपी सदर शिखर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि शेष लड़कियों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यहां बता दें कि मोतिहारी का बालिका गृह छतौनी थाना क्षेत्र के बनकट में एनएच किनारे एक किराए के मकान में संचालित होता है. आखिर एक साथ नौ लड़कियां बालिका गृह से कैसे भाग गई, यह बड़ा सवाल बना हुआ है. इस संदर्भ में जानकारी लेने के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. एक साथ नौ लड़कियों के भाग जाने के बाद लोग बालिका गृह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.