Abhi Bharat

मोतिहारी : रक्सौल में नौकरी के नाम पर 400 लोगों को बनाया बंधक, पुलिस ने कराया मुक्त

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || बड़ी खबर बिहार के पूर्वी चंपारण से निकल कर आ रही है. जिले के नेपाल सीमावर्ती शहर रक्सौल से पुलिस ने एक साथ 400 लोगों को मुक्त कराया है.

बता दे कि गुप्त सूचना पर पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने सभी लोगों को मुक्त कराते हुए मौके से कई लोगों को गिरफ्तार किया है. रक्सौल में एक कम्पनी के द्वारा युवकों को नौकरी के नाम पर बंधक बनाया गया था. पुलिस ने रक्सौल के कौड़ीहार टोला के एक मकान में संचालित डीबीआर ग्रुप के कार्यालय और ट्रेनिंग सेंटर पर छापा मारकर उक्त सभी लोगों को मुक्त कराया.मुक्त कराए गये लोगों में नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं.

कई राज्यों के बेरोजगारों को बनाया बंधक

इस मामले में पुलिस ने डीबीआर ग्रुप के संचालक समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है. मुक्त कराए गए लोगों में उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान और पड़ोसी देश नेपाल के बेरोजगार लोग शामिल हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक उक्त कंपनी के द्वारा मेडिकल प्रोफेशन और नेटवर्किंग मार्केटिंग में जॉब देने का झांसा दिया गया था. पुलिस के अनुसार वहां देश के कई राज्यों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल के भी बेरोजगार लड़के भी पहुंचे थे. सभी बच्चों को आवासीय ट्रेनिंग देने के नाम पर वहां बंधक बनाकर रखा गया था. बच्चों के अभिभावकों से पैसे की वसूली भी की जा रही थी.

गिरफ्तार लोगों से पुलिस कर रही पुछताछ : एसपी

इस संदर्भ में जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कुछ अभिभावकों ने पुलिस से डीबीआर ग्रुप के हरकतों की शिकायत की थी. इसी आधार पर स्थानीय पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से छापा मारा और बंधक बने लगभग 400 लड़कों को मुक्त कराया. पुलिस द्वारा डीबीआर ग्रुप के संचालक समेत चार-पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मुक्त कराए गए नाबालिग बच्चों को लेकर श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी को सूचित किया गया है. मुक्त कराए गए बच्चों के आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

गोपालगंज में भी फैला था इनका नेटवर्क

बताया जा रहा है कि यह ग्रुप पहले गोपालगंज में सक्रिय था. वहां भी युवकों को नौकरी का झांसा देकर बंधक बनाकर रखा गया था और पैसे की उगाही की जा रही थी. जिसकी शिकायत मिलने के बाद गोपालगंज की नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई की थी. उसके बाद यह ग्रुप गोपालगंज से जगह बदल कर पूर्वी चंपारण के रक्सौल आ गया था. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply