मधुबनी के चर्चित नैंसी झा हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, हत्या के आरोप में नैंसी के दो चाचा गिरफ्तार

मधुबनी के चर्चित नैंसी झा हत्या काण्ड का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया. मधुबनी एसपी दीपक वर्णवाल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मासूम नैंसी की निर्ममतापूर्वक हत्या करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसके दो चाचा राघवेन्द्र झा और पंकज झा हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है.
एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि नैंसी की फुआ का एक युवक से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था जिसकी जानकारी नैंसी को भी थी. इधर 26 मई को नैंसी के फुआ की बारात आने वाली थी. नैंसी के चाचाओं राघवेन्द्र और पंकज को यह डर सता रहा था कि शादी के बाद नैंसी कहीं दुल्हे को उनके बहन के प्रेम-प्रसंग वाली बात न बता दे. इसी कारण दोनों भाईयों ने नैंसी को 25 के दिन अगवा कर लिया और फिर उसकी गला दबाकर उसी दिन हत्या कर डाली. 26 मई को जब उनके बहन की शादी हो गयी तब उन्होंने नैंसी के शव को तेज़ाब से नहला कर घर के बाहर फेक दिया.
बकौल एसपी दीपक वर्णवाल, नैंसी हत्या कांड में पुरे घरवालों के बयान लिए जाने के दौरान राघवेन्द्र और पंकज के ब्यान अलग अलग थे लिहाजा पुलिस को उनपर शक हुयी थी. पांच जून को पुलिस ने दोमो को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की तो दोनों ने सारी बात उगल दी और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.
गौरतलब है कि मधुबनी में एक निजी स्कुल संचालक रविन्द्र नारायण झा की 12 वर्षीया बेटी नैंसी झा के अपहरण के बाद हत्या कर फेंकी गयी वीभत्स लाश के बरामद होने के बाद पुरे मधुबनी में प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही थी. घटना के विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी धरना दिया गया.
Comments are closed.