Abhi Bharat

कटिहार : दरभंगा रेलवे स्टेशन के पार्सल गोदाम में हुए बम ब्लास्ट का कनेक्शन जिले से जुड़ने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर

कटिहार से बड़ी खबर है, जहां दरभंगा में रेलवे स्टेशन पर पार्सल गोदाम में हुए ब्लास्ट का कनेक्शन कटिहार से जुड़ने के बाद कटिहार प्रशासन काफी अलर्ट मोड पर आ गया है. रेलवे के तरफ से दरभंगा प्रकरण के बाद इसी को लेकर रेलवे पार्सल कार्यालय में खासा ध्यान रखा जा रहा है.

हालांकि इस मामले को लेकर कटिहार कनेक्शन पर कोई भी अधिकारी कुछ कहने के लिए तैयार नही हैं, मगर सिविल प्रशासन के साथ-साथ रेल प्रशासन भी इस मामले पर काफी सजग दिख रहा है.

वहीं कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम चौधरी विजय कुमार ने बताया कि माल बुकिंग और डिस्पैच के समय सभी नियमो को पूरा करने पर विशेष ध्यान तो दिया ही जाता है, इस के बावजूद कभी कभी रेलवे के एजेंसी पार्सल गोदाम पहुंचकर औचक जांच भी करते हैं. दरभंगा ब्लास्ट के बाद कटिहार रेलवे पार्सल गोदाम में सुरक्षा पर रेलवे एडीआरएम ने कहा कि कटिहार रेल प्रशासन पूरे तरह से मुस्तैद है. (सुमन कुमार शर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.