कटिहार : मृत्तक विद्युतकर्मी के परिजनों को एसडीओ व विधायक ने सौंपी मुआवजे की राशि
कटिहार में बिजली पोल पर लाइन बनाने के दौरान लाइन चालू कर देने से बुधवार को हुए बिजली मिस्त्री राजेश मंडल के दर्दनाक मौत पर जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लिया है. इस कड़ी में आज गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी और नगर विधायक तार किशोर प्रसाद मृतक के घर पहुंच कर उनके आश्रितों को पांच लाख की मुआवजा राशि सौपा. जिसमें एक लाख नगद और चार लाख की चेक है.
इस अवसर पर विधायक तार किशोर प्रसाद ने कहा कि यह बेहद ही दु:खद घटना है, लेकिन हर हाल में सरकार इस परिवार के साथ हैं. सहयोग राशि के साथ साथ आगे मानव बल में काम करने वाले मृतक राजेश के आश्रितों को उनकी योग्यता अनुसार नौकरी देने पर भी वह विभाग से बात करेंगे.
बताते चलें कि बुधवार को हवाई अड्डा मोहल्ला के रहने वाले राजेश मंडल की मौत बिनोदपुर अग्रसेन भवन के पास विद्युत पोल पर चढ़कर काम करने के दौरान अचानक से लाइन चालू कर दिए जाने के कारण करंट से जलकर दर्दनाक मौत हो गयी थी. फिलहाल इस पर भी जांच की जा रही है. (सुमन कुमार शर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.