कटिहार : शराबियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, एक महिला और महिला समेत दो गिरफ्तार

कटिहार से बड़ी खबर है, जहां रविवार को शराबियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया और पुलिस की गिरफ्त से पकड़े गए शराबियों को छुड़ा लिया. घटना बारसोई थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर की है.

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को पुलिस रघुनाथपुर में शराबियों के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी. जहां पुलिस टीम में शामिल महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ भी भीड़ ने मारपीट कर शराबियों को छुड़ा लिया.
फिलहाल, इस मामले में 17 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है, जबकि एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार भी किया गया है. (सुमन कुमार शर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.