Abhi Bharat

कटिहार : डूमर पंचायत में लोक आस्था के महापर्व चैती छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

कटिहार में रविवार को समेली प्रखंड के डूमर पंचायत में लोक आस्था का महापर्व चैती छठ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया.

बता दें कि कोरोना गाइड लाइन के पालन को लेकर छठ व्रतियों ने अपने घर पर ही कृत्रिम घाट बनाकर छठ पूजा की. वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घर के दरवाजे और छतों पर बनाए गए कृत्रिम जलाशय में खड़े होकर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की.

इस मौके पर प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष सोमेंद्र नाथ राय, सुकुमार राय, रतन कुमार राय, श्रवेश कुमार राय, नवीन कुमार पाठक, नीलम देवी, बिंदु देवी, शबनम देवी, समरी देवी, मुन्नी देवी, कल्पना चंद्र, प्रीति राय, रूपा डे, तृसना दास, बेबी कुमारी, शकुंतला सहाय, पुतुल देवी, गौरी देवी, सृस्टि देवी, मीरा देवी आदि मौजूद थे. (सुमन कुमार शर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.