Abhi Bharat

कटिहार : महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर ही हो रही कोविड जांच

कटिहार में कोरोना रिटर्निंग की चर्चा के बीच स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह एलर्ट मोड में दिख रहा है. खासकर महानगरों में कोरोना विस्फोट के बाद जिले में विशेषकर महाराष्ट्र से आने वाले ट्रेनों में यात्रियों के रैपिड टेस्टिंग के व्यवस्था स्टेशन पर ही की जा रही है.

बता दें कि देर रात दादर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रैन कटिहार जंक्शन पर पहुंचने के बाद कटिहार जंक्शन में यात्रियों को कतार लगाकर टेस्ट किया गया. इस दौरान कई यात्री पॉजिटिव भी पाए गए, जिन्हें स्वास्थ विभाग की तरफ से आगे की प्रक्रिया भी बताया गया.

कटिहार जंक्शन पर सजग स्वास्थ्य महकमा के कर्मियों के साथ मौजूद डिस्ट्रिक्ट ईम्युनाइजेशन अधिकारी (डीआईओ) बीएन मिश्रा ने पूरी व्यवस्था पर जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल, महाराष्ट्र से आने वाले ट्रेनों के लिए यह विशेष व्यवस्था जारी की गई है, आगे सरकार का जो भी निर्देश होगा उस पर भी व्यवस्था की जाएगी. (सुमन कुमार शर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.