कैमूर : बेरोजगारी के विरोध में युवाओं ने बजायी ताली और थाली
कैमूर में कोरोना काल के दौरान लगातार बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर शनिवार की शाम युवाओं ने राज्य और केंद्र सीकर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
बता दें कि सैकड़ो की तादाद में बेरोजगार युवाओं ने भभुआ हवाई अड्डा मैदान पहुंच कर ताली और थाली बजाते हुए सरकार के प्रति अपना विरोध जताया और बिहार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शन कर रहे युवकों का कहना था कि जब भी चुनाव आता है तो राजनीतिक दल और नेता लुभावने वायदे करने लगते हैं लेकिन सरकार बनने के बाद से न तो युवाओं की कोई सुध लेता है और न उनकी बेरोजगारी दूर करने के लिए कुछ करता है. उन्होंने कहा कि इसबार उन्होंने भी मूड बना लिया है कि जो पार्टी बेरोजगार युवकों के बारे में विचार करेगी उसी की सरकार बनाएंगे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.