कैमूर : भभुआ खाद्य आपूर्ति के गोदाम पर मजदूरों ने न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर किया हड़ताल
कैमूर जिला के भभुआ खाद्य आपूर्ति के गोदाम पर मजदूरों ने न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर हड़ताल किया है. बताया गया कि बहुत दिनों से गोदाम पर 5 रूपए प्रति बोरी की रेट से पैसा मिलता है. लेकिन, अभी तक रेट को नहीं बढ़ाया गया है. इसी मांग को लेकर मजदूरों ने आज हड़ताल कर दिया है.
इस संबंध में खाद्य आपूर्ति गोदाम के मजदूर शिवलाल राम ने बताया कि हाईकोर्ट से जो मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी लागू हो चुका है, लेकिन अभी तक हम मजदूरों को उसके तहत न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही है. जिसको लेकर आज पुरे मजदूर यूनियन के साथ हड़ताल पर होकर विरोध कर रहे हैं,. सके साथ ही दूसरे मजदूर गंगा साह ने बताया कि हाई कोर्ट से 8 रूपए 76 पैसे का आदेश कर दिया गया है, लेकिन ट्रांसपोर्ट के ठेकेदार द्वारा अभी भी पैसा नहीं दिया जा रहा है.
खाद्य आपूर्ति के गोदाम पर 5 रूपए की रेट से ही पैसे दिए जा रहे हैं, लेकिन इतना पैसा में आज के समय में घर का पालन पोषण नहीं हो पा रहा हैं. इतने पैसे में मजदूरी कर बच्चों को पढ़ाई कराना घर का राशन चलाना सब कुछ करना है, जिससे महंगाई को देखते हुए अपनी मांग को लेकर आज हड़ताल किया गया ताकि लोग हाईकोर्ट के आदेश का पालन करें और हम मजदूर लोगों जो न्यूनतम मजदूरी देना है उसे दिया जाए. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.