कैमूर : भूत-प्रेत का आरोप लगाकर महिला की पिटाई, पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर लगाई गुहार

कैमूर में एक महिला के साथ भूत-प्रेत का आरोप लगाकर पट्टीदारों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना भभुआ थाना क्षेत्र के रूपपुर गांव की है. पीड़िता द्वारा एसपी को लिखित शिकायत देते कराते हुए तीन लोगों की नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं एसपी दिलनवाज अहमद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भभुआ थाना प्रभारी को जांच का आदेश दिया है.
पीड़ित महिला कंचन देवी ने बताया है कि आज सुबह मैं अपने घर से सब्जी लेने खेत पर जा रही थी, रास्ते मे गांव के ही तीन लोग वकील बैठा, धर्मेंद्र कुमार और गोविंद उर्फ नारद ने मुझे धर लिया और फिर मेरे साथ मारपीट करने लगें. नारद बोल रहा था कि इसको जान से मार दो. इन लोगों का कहना कि मैं इन लोगों पर भूत-पिशाच करती हूं. महिला ने यह भी बताया कि इसके पहले भी गांव के मुखिया के सामने दोनों पक्षों की तरफ से पंचायत हुआ था और दोनों तरफ ओझा को भी बुलाया गया था, पर उसमें मेरे पास से कोई भूत-प्रेत नही निकला था. लेकिन, ये लोग जबरन हमको कह रहे हैं कि हमे तुम्हारा भूत लग रहा है, उसे वापस ले लो. यही बात बोल कर मुझे मारपीट कर जख्मी कर दिया है, इसी क्रम में मेरे कान की बाली भी ले लिया जिसका कीमत 20 हजार है.
वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया महिला गांव के ही लोगों पर आरोप लगा रही है कि भूत-प्रेत को लेकर मुझे लोग मार रहे हैं. जिसकी जांच के लिए भभुआ थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया जारी किए. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.