Abhi Bharat

कैमूर : आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, पुलिस पर किया पथराव

कैमूर में आपसी विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी, जिसमे एक महिला सहित कई लोग घायल हो गए. घटना सोमवार को भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव में घटी. वहीं मामले बीच बचाव करने गयी पुलिस पर भी लोगों ने रोड़ेबाजी की.

बताया जाता है कि दो पक्षों में पूर्व के विवाद को लेकर लाठी और पत्थर बाजी हुई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पुलिस पहुँची तो पुलिस बल पर भी पथराव किया गया. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से छः लोगो को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक देसी रायफल, एक देसी रिवाल्वर व दो गोलियों को बरामद किया.

वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. सूचना पर जब पुलिस पहुँची तो लोगो द्वारा किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छः लोगो को दो हथियार के साथ गिरफ्तार किया. सभी को जेल भेजा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.