कैमूर : बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण, डीएम को आवेदन देकर लगाई गुहार
कैमूर के अधौरा में डूमरकोन पंचायत के मसानी गांव के लोगों को बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ा है. डूमर कोन पंचायत के मसानी गांव में लोग को एक किलोमीटर दूर से पानी लेकर आना होता हैं. इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि वर्ष 2020 में ही वहां पर नल जल योजना के तहत नल लगाया गया था ताकि लोगों को पानी से जुड़े समस्या का सामना न करना पड़े, लेकिन वहां के लोगो की बात को सुनी जाए तो वहां पर नल जल योजना पूरी तरीके से फेल है. आज इसी समस्या को लेकर मसानी गांव के लोग और डूमर कोन पंचायत के मुखिया भभुआ कलेक्ट्रेट में आकर डीएम को ज्ञापन सौंपा.
डूमर कौन पंचायत के मुखिया का कहना था पिछले दो वर्षों से हमारे गांव में नल जल योजना के तहत पानी नहीं आता है. मसानी गांव में लोगों को पानी भरने में काफी समस्या हो रही है, पानी भरने के लिए वहा पर एक किलोमिटर दूर नदी में जाना पड़ता है. इस संदर्भ में वहां के निवासी प्यारी देवी का कहना है कि हम लोग रोज सुबह शाम अपने घर से निकलते हैं पानी लेने के लिए एक किलोमीटर दूर और हमें यह डर सताए रहता है कि हमें हमारे पीछे से कोई जंगली जानवर आकर हमपर हमला ना कर दे या फिर रात को हमें कोई सांप-बिच्छू ना काट ले. बार-बार शिकायत करने पर भी इसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है हम लोगों ने पिछले वर्ष भी कलेक्ट्रेट में आकर यहां के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन इस समस्या को लेकर अब तक अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई नही की गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.