कैमूर : ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला, महिला समेत पांच लोग गिरफ्तार

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां दुर्गावती थाना क्षेत्र के लरमा गांव में सोमवार को विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर पर मिट्टी लोड करने को लेकर लरमा गांव के ट्रैक्टर चालक एवं जमुरनी गांव के ट्रैक्टर चालक आपस में भिड़ गए. इस बात की सूचना मिलते ही जमुरनी गांव से लगभग 50 लोग लाठी डंडा लेकर मौका पर पहुंच गए. इन लोगों को आते देखकर लरमा गांव के चालक गाड़ी लेकर भाग गए. इस बात की सूचना ग्रामीणों के द्वारा दुर्गावती पुलिस को दी गई. विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच वाद विवाद को सुलझाने की कोशिश करने लगी. इसी बीच कुछ लोगों के द्वारा पुलिस के ऊपर हमला कर दिया गया. जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और तीन पुलिसकर्मी घायल भी हो गए. पुलिस किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग कर दुर्गावती थाना पहुंची. इसके बाद पुलिस के द्वारा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई. जिसके बाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई मे जुट गयी है.

वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि लॉकडाउन में कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सभी को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, मामला शांत हो गया है. गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात की गई है. मोहनिया डीएसपी के नेतृत्व में दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में अब तक चार पुरुष और एक महिला को गिरफ्तारी की गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.