कैमूर में स्वतंत्रता दिवस के दिन युवक ने हाथों में तिरंगा पकड़ बाइक पर खड़े होकर की ड्राइविंग
रजनीश गुप्ता
कैमूर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक युवक में देशभक्ति का अजीबों-गरीब जज्बा देखने को मिला. जहां एक युवक ने एनएच 72 पर हाथों में तिरंगा ले बाइक पर खड़े होकर चार किलोमीटर तक प्रदर्शन किया.
मंगलवार को जहां पुरे देश में 71 वें स्वतंत्रता दिवस की धूम मची हुयी थी. सभी जगह झंडोत्तोलन के बाद खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जा रहे थे. वहीं कैमूर जिले में सबसे व्यस्तम सड़क राष्ट्रीय राज्यमार्ग 2 पर एक युवक हाथों में तिरंगा झंडा लेकर बाइक पर खड़े होकर भारत माता की जय का नारा लगाते हुए निकला पड़ा. जिसे देख आस पास से गुजर रहे बाइक सवार भी उसके साथ पीछे हो लिए. उस समय उसकी बाइक की स्पीड 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा थी. उसने बीज निगम स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग दो से खुर्माबाद नदी पुल तक पुरे चार किलोमीटर बिना बाइक की हैंडल पकड़े उसपर खड़े होकर तिरंगा लहराया.
बताया जाता है कि उक्त बाइक चालक कुदरा प्रखंड के बीज निगम मुहल्ले का निवासी राकेश कुमार है. राकेश पेशे से एक बाइक मैकेनिक है. बकौल राकेश, उसने यह हुनर पंजाब से सिखा है. राकेश ने बताया कि 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन उसके अन्दर ऐसा जोश आ जाता है कि वह बिना बीके को पकड़े हुए उसपर खड़े होकर ही बाइक ड्राइव कर लेता है.
Comments are closed.