Abhi Bharat

कैमूर : बारिश की पानी से डूबा अंडरपास, आवागमन ठप

कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के मुठानी रेलवे स्टेशन के के पास रेलवे विभाग द्वारा रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर अंडरपास बना दिया गया है. यह अंडरपास बने अभी चार महीने भी पूरे नहीं हुए कि समस्या उत्पन्न होनी शुरू हो गयी है. अंडरपास बारिश की पानी से भर गया है, जिससे आवागमन ठप हो गया है.

बता दें कि कठेज और मझाड़ी गांव के 15 हजार की आबादी के लिए यह रास्ता मोहनिया जाने आने के लिए और एनएच 2 के लिए सुगम है. लेकिन रात में हुए हल्के बारिश से इस अंडरपास में आठ फीट ऊपर पानी भर गया है. ना तो कोई अंडरपास के रास्ते आ सकता है और ना ही जा सकता है. अंडर पास बनने के बाद भी रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है या तीन किलोमीटर की दूरी के लिये 15 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा है. स्थिति को देखते हुए सैकड़ो ग्रामीणों ने अंडरपास बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों से अपनी समस्याएं बताएं और उसका निदान निकालने की बातें कहीं.

ग्रामीणों ने बताया कि पहले यहां रेलवे क्रॉसिंग था जिससे कठेज और मझाड़ी जाने के लिए ग्रामीण आवाजाही करते थे. लेकिन रेलवे विभाग सभी क्रॉसिंग बंद कर अंडरपास और ओवर ब्रिज बना रही है. इसी के तहत मुठानी में क्रॉसिंग बंद कर अंडरपास बनाया गया है, जो हल्की बारिश में ही आठ फुट ऊपर पानी भर गया है, जिससे हम लोग आ जा भी नहीं सकते हैं, हम लोग कंपनी के वरीय अधिकारियों को सूचित कर रहे हैं, अगर निदान निकाले तो ठीक है, नहीं तो डीआरएम को पत्र लिखकर हम लोग एनएच 2 और रेलवे ट्रैक को भी जाम करेंगे, जिससे हमारी समस्याएं दूर हो सके. वहीं कंपनी के अधिकारी बताते हैं कि यहां काम दूसरी कंपनी कर रही थी लेकिन उसके छोड़कर जाने के कारण काम हम लोगों को मिला, जिसे हम लोगों ने पूरा किया. लेकिन जो नक्शा मिला था उसी पर काम हुआ है, पानी लग रहा है तो समस्या गंभीर है. फिलहाल, पानी पंप से निकलवा दे रहे हैं. लेकिन विभाग के वरीय अधिकारी को सूचित किया जाएगा और वैसा प्लान बनाकर काम होगा जिससे कि लोगों को परेशानी झेलनी नही पड़े. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.