कैमूर : सीआरपीएफ और पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए दो शक्तिशाली केन बम बरामद

कैमूर से बड़ी खबर है. जहां नक्सलियों द्वारा अंजाम दिए जाने वाले घटने को सीआरपीएफ की टीम और पुलिस ने नाकाम कर दिया है.
बता दें कि सीआरपीएफ एवं पुलिस पदाधिकारी के संयुक्त रूप से सधन पैदल गस्ती एवं छापामारी अभियान के तहत अधौरा थाना क्षेत्र के दुर्गावती नदी के किनारे रोड से तकरीबन एक किलोमीटर पहाड़ के खोह में छुपाकर बोरा में रखकर पत्थर से ढंका हुआ दो केन बम बरामद किया गया है. जिसका वजन तकरीबन 10 किलो एवं 15 किलो ग्राम का है. जिसे कैमुर पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. इस बम को रखने वाले अज्ञात अपराधियों और नक्सलियों का कैमूर पुलिस पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है. बरामद किये गए बम को निष्क्रिय करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि दोनों बम को बरामद कर लिया गया है. पुलिस मामले को जांच करने में जुटी है, जल्द से जल्द मामले का निष्पादन कर लिया जाएगा और इस मामले में जो भी संलिप्त पाए जाएंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.