कैमूर : बैंक से रुपये निकाल घर जा रहे युवक से लूटपाट करते दो अपराधी गिरफ्तार

कैमूर में बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे जा एक बाइक सवार युवक से बीच रास्ते में रूपये लूटपाट व छिनौती करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पीड़ित युवक ने बताया कि वह यूपी के चंदौली के ईलिया से बैंक से पैसे निकाल कर बाइक से जा रहा था. इसी बीच रास्ते में बाइक सवार दो अपराधी रुपए लूटपाट व छीनने के लिए उसके पीछे लग गए.10 किलोमीटर तक पीछा करते हुए अपराधियों ने मेरे बाइक के आगे बाइक खड़ा कर रोक दिया और रुपये छीनने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद हमने शोरगुल किया तो आसपास के ग्रामीणों और गस्ती में पहुंची पुलिस ने रंगे हाथों दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के पहुंचने के बाद मेरे के रुपये छीनने से बच गए.

वहीं एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि एक युवक से रुपये छीनने का दौरान गश्ती की पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनो में से एक पहले भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है. वही एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो चांद पीएचसी का है. जिसमें इन युवकों जैसे ही हुलिए के व्यक्तियों द्वारा बाइक चोरी करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.