कैमूर : युवक की हत्या मामले में दो भाई गिरफ्तार, भेजे गए जेल
कैमूर में पुलिस ने गत 13 जून को सोनहन थाना के धरवार के पास नहर से बरामद बोरे में बंद एक युवक का की लाश मामले का उद्भेदन करते हुए हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
रविवार को इसका खुलासा करते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मामले में पुलिस को अनुसंधान से पता चला कि मृतक अनिल प्रजापति, कगहर थाना जिला रोहतास का रहने वाला था. जो भभुआ में वाहन चलता था, फिर शराब को कारोबार करने लगा. भभुआ के रहने वाल विक्की से उसकी दोस्ती हो गयी. उसके कहने पर उत्तर प्रदेश से शराब लाकर सप्लाई करता था. एक बार शबार लाने के लिए 13 हजार रूपया ले लिया पर शराब नही लाया तो दोनों में मतभेद हो गया. जिसके बाद अनिल ने धमकी दिया कि शराब के कारोबार को पुलिस को बता देगा. पुलिस के डर से विक्की ने उसको घर बुलाकर अपने तहखाना में रॉड और लाठी से अपने भाई के साथ मिलकर हत्या कर दी और शव को बोरे में बंद कर सोनहन थाना के धरवार के नहर में फेक दिया. उसका एटीएम कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जमीन में गाड़ दिया और बाइक लवारिस हालत में कही लगा दिया.
पुलिस ने हत्या के आरोप में दोनो भाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी ने बताया कि आरोपी ने भी खुद कबूल किया कि हमदोनों भाई शराब के पैसे को लेकर अनिल की हत्या कर दिए. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.