कैमूर : नाली-गली के विवाद में गोली मारकर हत्या के मामले में दो गिरफ्तार

कैमूर के कुदरा में नली-गली के विवाद में हुई हत्या के मामले में दो लोगो को कैमूर पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है. घटना पिछ्ले दिनो 06 अगस्त 2020 का कुदरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में घटी थी.
बताया जाता है कि मोहनपुर गांव निवासी विनोद कुमार राय के घर के सामने बने नाले के पानी निकासी को लेकर उनके पडोसी पंकज राय उर्फ पवन व दीपक उर्फ नीरज राय तथा इन दोनो के माता पिता भी विनोद कुमार राय से गाली गलोज एवं मारपीट शुरु कर दिए. इतने मे मामला इतना बढ़ गया कि पंकज ने अपने घर से दोनाली बन्दूक लेकर वादी के बड़े भाई शिव जी राय को गोली मार दी. जिसके बाद पेट मे गोली लगने से शिव जी राय जख्मी हो गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर गया, वहीं इलाज के दौरान शिव जी राय की ट्रामा सेंटर बनारस में मौत हो गई.
इस संबंध मे कुदरा थाना मे आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम मे उक्त बन्दूक एवं गोली को जप्त किया गया है. कांड में फरार चल रहे पंकज राय उर्फ पवन एवं दीपक राय उर्फ नीरज राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पूर्व में कुदरा थाना क्षेत्र में नाली के पानी निकासी को लेकर पड़ोसन में झगड़ा करने के दौरान गोलीबारी हुई थी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी. घटना में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है, साथ ही गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.