कैमूर : हथियार के साथ हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

कैमूर में भगवानपुर के ओरेगाई में हुए आपसी विवाद में वृद्ध की मौत मामले में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने दोनों के पास से तीन देसी कट्टा और चार गोलियां बरामद की है.
बुधवार को एसपी दिलनवाज अहमद ने प्रेसवार्त्ता करते हुए बताया कि आपसी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच में जमकर मारपीट हुई थी. जिसमें एक वृद्ध की मौत हो गई थी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर भाग रहे दो आरोपियों को पकड़ा गया. जिसका अपराधिक इतिहास पहले से भी रहा है, जिसके पास से तीन देशी कट्टा और चार गोली बरामद हुआ है.
फिलवक्त, पुलिस दोनों को जेल भेजने की तैयारी में लगी है. (विशाल कुमार सिंह की रिपोर्ट).
Comments are closed.