कैमूर : ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल

कैमूर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र के सावठ गांव की है. वहीं मृतक गांव के ही मालिक साह का पुत्र संदीप साह बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम 7:00 बजे सावठ गांव के आंगनबाड़ी केंद्र परिसर मे ट्रैक्टर लगा हुआ था. जिसपर पीएचइडी विभाग का सामान रखा गया था और उसी ट्रैक्टर पर से सामान लेकर मजदूर लोग काम कर रहे थे. उसी बीच ट्रैक्टर का ड्राइवर ट्रैक्टर का चाबी ऑन कर मोबाइल चार्ज कर रहा था. तभी अचानक से ट्रैक्टर का गेयर लग गया और वह आगे बढ़ गया, जिससे आगे बैठे संदीप साह, राज प्रभास और टैभी चौधरी के ऊपर अचानक से ट्रैक्टर चढ गया जिसमें संदीप साह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
वहीं राज प्रभास और टैभी चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें दुर्गावती पीएससी लाया गया. वहां से इलाज करने के बाद बनारस के लिए रेफर कर दिया गया. उधर, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.