कैमूर : लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए अब लोग पूरी तरह घर में हो चुके हैं लॉक
कैमूर में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए अब लोग पूरी तरह घर में लॉक हो चुके हैं. घरों में लॉक होकर लोग लॉकडाउन के दौरान टीबी, अखबार आदि से अपना समय बीता रहे हैं, लेकिन बाहर नहीं निकल रहे. यह कार्य सिर्फ बजार के ही नहीं बल्कि गांवों के लोग भी कर रहे हैं. इसके चलते बजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन सफल हो रहा है और इसका अनुपालन कराने में अब प्रशासन को भी बहुत प्रयास नहीं करना पड़ रहा.
हालांकि सुबह और शाम लगभग 10-15 मिनट तक बाजार में कुछ लोग जरूर दिखाई दे रहे हैं. इस समय के दौरान लोग सामानों की खरीदारी कर ले रहे हैं. खरीदारी करने के दौरान लोग कोरोना से बचाव के लिए दिए गए सुझाव का अनुपालन पूरी तरह कर रहे हैं, फिर भी किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह और एसआई जय नारायण यादव अपने पुलिस बल के साथ पूरी तरह सतर्क हैं.
इस समय के बीच ही पुलिस वाहन थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, एसआई जय नारायण यादव और एसआई नंदजी राम अपने पुलिस बल के साथ गश्ती करना शुरू कर दे रहे हैं और लोगों से घर जाने की अपील कर रहे हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.