कैमूर : चोरी की पांच मोबाइल के साथ तीन चोर गिरफ्तार
कैमूर में चैनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने चोरी की पांच मोबाइलों के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि चैनपुर थाना के सेमरियां गांव से तीन अलग-अलग घरों से तीन मोबाइल एवं दस हजार रुपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी थी. इस संदर्भ में चैनपुर थाना में नौ मार्च को केस दर्ज किया गया था. तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान कर इस कांड का उदभेदन किया गया है तथा छापामारी कर इस कांड में संलिप्त तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चोरों में कमलेश यादव, हंसराज पासवान दोनों लोहारा थाना चैनपुर जिला के रहने वाले हैं जबकि तीसरा सुदर्शन पासवान कोड़ा थाना चांद कैमूर का रहने वाला है. इन लोगों के पास से चोरी किए गए पांच मोबाइल को भी बरामद किया गया है.
उल्लेखनीय है कि लाला बिन जो इनका मुख्य सरगना है पूर्व में मई माह में जेल जा चुका है. इस कांड में गिरफ्तार कमलेश यादव का अपराधिक इतिहास रहा है, जो पूर्व में दो बार मारपीट के केस में जेल जा चुका है. वहीं इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.