Abhi Bharat

कैमूर : एनएच-2 पर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, मुख्य सरगना हुआ फरार

कैमूर में पुलिस ने एनएच-2 पर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से आधा दर्जन मोबाइल, एक देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों में एक कुदरा थाना क्षेत्र का तो दो रोहतास जिले का रहने वाले हैं.

बताया जाता है कि पुलिस छापेमारी के दौरान गिरोह के मुख्य सरगना अशोक यादव और उसका परिवार पुलिस की टीम देखकर पथराव करने लगे. जिसमे अशोक यादव भागने में सफल रहा. पथराव में कुदरा थाना प्रभारी शक्ति सिंह सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

वहीं इस संबंध में कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि कुदरा थाना क्षेत्र के करमा गांव के पास एनएच-2 पर एक महीने पहले लूटपाट की नियत से अपराधियों द्वारा एक पिकअप चालक को गोली मार दी गई थी, जिससे 60 हजार रुपये और मोबाइल का लूट हुई थी. इसके तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक मुख्य सरगना अशोक यादव अभी भी फरार है छापेमारी पुलिस द्वारा जारी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.