Abhi Bharat

कैमूर : 35 लीटर शराब के साथ उत्पाद विभाग के तीन एएसआई गिरफ्तार, एसपी के निर्देश पर मोहनिया डीएसपी ने की कार्रवाई

कैमूर से बड़ी खबर रही है जहां मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने उत्पाद विभाग के तीन एएसआई को 35 लीटर शराब रखने के मामले में एसपी के निर्देश पर गिरफ्तार कर लिया है.

एक तरफ जहां सरकार शराबबंदी को लेकर नए नए कानून बना रही है वहीं दूसरी तरफ कैमूर में आए दिन शराब तस्करी की जा रही है. यह कहीं ना कहीं सरकार के शराबबंदी का पोल खोलते हुए दिखाई दे रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही कैमूर में 30 लाख की शराब जप्त हुई थी. दरअसल, इन तीनों एएसआई की पोस्टिंग मोहनिया के चेक पोस्ट पर लगाई गई थी, जहां डेढ़ सालों से ड्यूटी कर रहे थे और यह लगातार शराबबंदी को सफल बनाने के नाम पर अपनी जेबे मोटी करने का धंधा चला रहे थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि इनके द्वारा शराब जांच के दौरान शराब को अपने पास रख लिया जाता है और कागजों में कम दिखाया जाता है. जिसके बाद पुलिस की नींद टूटी और जिले के एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर मोहनिया थाने को सूचना दी गई और डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए जब तीनों एसआई के मोहनिया आवास पर छापेमारी की गई तो वहां से 35 लीटर मंहगी विदेशी शराब बरामद करने में सफलता मिली.

बता दें कि यह तीनों एक साथ मोहनिया के महिंद्रा शोरूम के पीछे एक निजी आवास में रह रहे थे और वहीं से काफी दिनों से शराब बेचने का कारोबार कर रहे थे. जब इस मामले की जानकारी एसपी को हुई उन्होंने तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए. जहां पर तीनों को 35 लीटर चोरी की हुई शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया. वहीं यह तीनों लोग पिछले डेढ़ साल से चेक पोस्ट सिपाही के तौर पर पर ड्यूटी दे रहे थे, लेकिन तीन महीने पहले ही इन तीनों को उत्पाद विभाग में एएसआई बनाया गया था. चंदन ठाकुर के पास 10 लीटर, राकेश कुमार पास 19.5 लीटर और मोहम्मद हाबिल के पास 5 .37 लीटर कुल मिलाकर इन तीनों एएसआई के पास से 35 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है, जिसके बाद तत्काल पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया और इनसे पूछताछ कर रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.