कैमूर : अवैध हथियारों के साथ मुखिया पति समेत तीन गिरफ्तार
कैमूर के नक्सल प्रभावित अधौरा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव से चार अवैध हथियार के साथ सरोदाग के मुखिया के पती कन्हैया सिंह समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं तीनों के पास से एक एकनाली देशी बंदुक, तीन एनपी बोर रायफल और 315 बोर का छः पुराना खोखा बरामद किया गया है.
कैमूर एस पी दिलनवाज अहमद ने बताया कि एक महीने पहले पांच मई को दो केन बम बरामद हुआ था, जिसको लेकर पुलिस काफी सतर्क थी. इसे देखते हुए एएसपी अभियान के नेतृत्व में आसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु एक टीम का गठन किया गया. इसी क्रम में शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम बहेरा के अमावस सिंह एवं अन्य के घर में कुछ असमाजिक तत्त्वों का आना जाना है और अपने घर में अवैध हथियार रखा हुआ है. सूचना के सत्यापन हेतु सीआरपीएफ की 47वीं कंपनी के कमांडर एवं अधौरा थाना अध्यक्ष अमोद कुमार और प्रभुनाथ सिंह को छापामारी के लिए भेजा गया.
गठित टीम द्वारा दिनांक शुक्रवार को बहेरा गांव में छापेमारी की गई तो अमावस सिंह के घर से एक देसी एकनाली भराठ बंदूक, एक एनपी बोर रायफल, एक देसी बनावटी बंदूक और भागवत सिंह के घर से एनपी बोर देसी बनावटी बंदूक और 315 बोर का छः पुराना खोखा और कन्हैया सिंह के घर से एनपी बोर रायफल बरामद हुआ. जिसमें पुलिस द्वारा पूछ जांच में सभी हथियार अवैध पाया गया. गिरफ्तार तीनों अभियुक्त का पुलिस अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.