कैमूर : चाकूबाजी मामले में तीन गिरफ्तार

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने चाकूबाजी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 36 पुड़िया हेरोइन के साथ-साथ घटना में प्रयोग किया गया चाकू और एक मोबाइल को भी बरामद किया गया है.
बता दें कि गत 16 फरवरी को भभुआ में शाम को चाकूबाजी की घटना हुई थी. जिसमे दो लोग घायल हुए थे. पुलिस ने अनुसंधान किया तो पता चला कि स्मैक पीने को लेकर विवाद हुआ था जिसमे चाकूबाजी हुई थी.
वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि भभुआ में चाकूबाजी हुई थी. जिसमे दो युवकों को चाकू लगी थी. पुलिस ने अनुसंधान किया तो पता चला कि स्मैक पीने और बिक्री को लेकर चाकूबाजी हुई थी. जब आरोपी को पकड़ा गया तो उसकी निशानदेही पर दो लोगो गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि पुलिस इनके आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.