कैमूर : किसान हत्याकांड में हथियार के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
कैमूर में पुलिस ने पिछले दिनों भूमि विवाद में हुई किसान की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में छः नामजद प्राथमिकीय अभियुक्तों में से मंगलवार नको तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं हत्याकांड में प्रयुक्त की गई रायफल के साथ 20 करतूतों को भी बरामद किया गया है.
बता दें कि गत 27 जून को सोनहन थाना के सिलौटा गांव में ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिसमे मृतक के परिजनों द्वारा छः लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वहीं पुलिस ने अनुसंधान के दौरान एक आरोपी को निर्दोष पाया जबकि तीन लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
इस संबंध में कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि चार बीघा जमीन को लेकर पूर्व से चल रहे विवाद में किसान कि गोली मारकर हत्या हुई थी. घटना में शामिल तीन आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और एक लाइसेंसी रायफल के साथ 20 कारतूसों को बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनो लोगों को जेल भेजा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.